जौरा में कोरोना वायरस के चलते प्रशासन सक्रिय

 , सुबह से कल्पना शर्मा तहसीलदार दिखी कस्बे में जहां लोगो से घरो में रहने की अपील करते हुऐ नजर आई" alt="" aria-hidden="true" />

 

जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस

 

जौरा नगर में कोरोना वायरस के चलते प्रशासन सक्रिय सुबह से दिखाई दिया जौरा नगर में कल्पना शर्मा प्रभारी तहसीलदार की पैनी नजर मुख्य मार्ग से लेकर गलियों पर रही। इस दौरान अनावश्यक रूप से गुजरने वाले लोगों को पकड़कर सख्त चेतावनी दी और अनाधिकृत रूप से निकल रहे वाहनों को हिदायत दी गई। जौरा तहसीलदार का सख्त रुख देख लोग सहयोग करते दिखाई दिए

 

कल्पना शर्मा तहसीलदार ने लोगों से घरों के अंदर रहने की उन्होंने अपील की

 

किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय के बाद अनावश्यक रूप से बाहर निकलता है तो उसके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना पास के कोई भी वाहन सड़कों से नहीं गुजरेगा। वहीं जौरा तहसीलदार ने बताया कि जौरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर में पुलिस की कड़ी निगरानी है। दूर-दराज से आ रहे लोगों का डाक्टरी परीक्षण कर रहे है जिन्हें 14 दिन के लिये आइसोलेशन में रखा जा रहा है साथ ही असहाय व गरीब लोगों को भोजन का प्रबंध करा रहे है लोगों से घरों के अंदर रहने की उन्होंने अपील की है।