" alt="" aria-hidden="true" />
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
मध्य प्रदेश में पान मसाला की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन जौरा नगर में पानमसाला गली गली मिल रहा है बल्कि जो पानमसाला 10 रुपये का बिकता था बो अब 20 रुपये का जगह जगह आसानी से मिलने लगा है कुछ दुकानदारों ने बताया कि थोक दुकानदार 20 पाउच 350 रुपये की दे रहे है 10 रुपये विक्री बाली फिर हम लोग क्यों ना 20 रुपये की बेचे
जौरा के पानमसाला थोक विक्रेता पर कब होगी कार्यवाही
जौरा नगर के छोटे दुकानदारों ने बताया की थोक दुकानदार जब बेचना बन्द कर देंगे तब गली गली दिखाई नही देंगे लेकिन प्रशासन ऐसे लोगो पर महरबान क्यों है ऐसे दुकानदार सुबह के समय पानमसाला बेचते हुये नजर आ रहे है
उत्तर प्रदेश में पहले ही लगा है बेन
कोरोना के चलते पान मसाला की बिक्री, उत्पादन और वितरण को बैन कर दिया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना वायरस का संक्रमण लार व थूक से भी होता है। इस वजह से सरकार पान मसाला और गुटखा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है