मेडिकल टीम से अभद्रता

मेरठ:  



जिले में अब तक 341 जमाती खोजे गए हैं, जिसमें 20 विदेशी भी शामिल हैं। जिले में अब तक 32 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 8 जमाती हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने मवाना क्षेत्र से 9 मस्जिदों से 27 लोगों को खोजा है, जो जमातियों के संपर्क में आए थे। लेकिन, अकबरपुर सादात में सऊदी से आए लोगों की जांच को पहुंची डब्लूएचओ की टीम के साथ लोगों ने अभद्रता की। इस संबंध में टीम के सदस्यों ने एसडीएम से शिकायत की है। मामले में एसओ